अनिरुद्व सिंह का रोड-शो, उमडा जनसैलाब बोले, कसुम्पटी विधानसभा के युवाओं की नहीं होने देगी अनदेखी,

0
3

मशोबरा । अनिरुद्व सिंह का रोड-शो, उमडा जनसैलाब
बोले, कसुम्पटी विधानसभा के युवाओं की नहीं होने देगी अनदेखी, नौकरियों करेंगे सुनिश्चित
-एफ.सी.ए के पेंच में फंसी सडक़ों को लेकर सत्ता में आते ही बनाई जाएगी नीति

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव, विधायक एवं कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरु द्ध सिंह ने सोमवार को मशोबरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले एक रोड शो भी आयेाजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। अनिरु द्ध सिंह ने मशोबरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार किया । ऐसे में अब कांग्रेस की सत्ता में आते ही कसुम्पटी विस में विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएगें। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के युवाओं की अनदेखी किसी भी सूरत में नहीं होनी दी जाएगी। कांग्रेस सरकार में विस क्षेत्र के युवाओं का नौकरियां और रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उचित कदम उठाए जाएगें। उन्होंने कहा कांग्रेस पहले ही घोषणा कर चुकी है कि सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में एक लाख नौकरियों पर मुहर लगाई जाएगी।

 

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी विस क्षेत्र की सडक़ों के विस्तार को लेकर भाजपा ने कोई कदम नहीं उठाए। विधानसभा क्षेत्र की कई ग्रामीण सडक़ें अभी भी एफ.सी.ए. के पेंच में फंसी हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एफ.सी.ए. के पेंच में फंसी सडक़ों के निर्माण को लेकर एक नीति तैयार की जाएगी ताकि ग्रामीण अपने उत्पादों को आसानी से मंडियों तक पहुंचा सके और उन्हें यातायात की बेहतर सुविधाएं मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने वायदा किया कि मशोबरा आई.टी.आई. के नए भवन को निर्माण कांग्रेस सत्ता में आने पर करवाएगी। अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि क्षेत्र की जनता को प्यार और अर्शिवाद उन्हें हमेशा मिला है और पूर्ण आशा है कि ये प्यार और अर्शिवाद हमेशा उनके साथ बने रहेगा। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन मशेबरा ब्लॉक, चंद्रकांता, मशोबरा पंचायत प्रधान प्रकाश के साथ ही अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

कसुम्पटी के विकास को कृतसंकल्प
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि वे कसुम्पटी विस क्षेत्र के विकास को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि विपक्ष मेंं रहते हुए भी उन्हें क्षेत्र के विकास को लेकर हरसंभव प्रयास किए और ये आगे भी ऐसे जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि कसुम्पटी विस क्षेत्र को आर्दश माडल के रु प में विकसित किया जाएगा।