आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। कोरोना संकट के बीच कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार व उनकी जान बचाने के लिए ड्यूटी निभा रहे नायकों की तारीफ हर जगह हो रही हैं। अपनी जान की परवाह न करते हुए ये कोरोना वरियर्स पूरे समर्पण भाव से देश सेवा में जुटे हैं ।
आनी के कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी दिन रात पूरे सेवा भाव से कोरोना महामारी के दौर में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए जिला कोविड केयर सेंटर व खण्ड कोविड केयर सेंटर आनी में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं । इस कड़ी में कोविड केयर सेंटर दलाश में हाल ही में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ०यशपाल राणा, चिकित्सा अधिकारी डॉ, वीरेश ,आयुर्वेद फार्मासिस्ट रणवीर ठाकुर, फार्मासिस्ट वीर सिंह, तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी चमन व नूर चन्द ने परिवार से दूर रहकर 10 दिनों तक कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा करने में जुटे रहे।
कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया सहित, भारत देश व प्रदेश में ऐसा विकराल रूप ले लिया है कि हर तरफ हाहाकार मच गया है।इस विकट परिस्थिति में स्वास्थ्य व आयुर्वेदिक विभाग समेत प्रशासन ,पुलिस प्रशासन समेत तमाम अन्य कोरोना योद्धा अपनी जान जोखिम में डालकर दिन रात कोरोना संक्रमित लोगों के उपचार में जुटे हैं।
सचमुच कोरोना महामारी के इस दौर में कोरोना योद्धाओं द्वारा बेहद अहम भूमिका निभाई जा रही है । जान पर खेलकर मरीजों का इलाज करने में चिकित्सक अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं । अपने घरों से दूर, परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निभा रहे हैं । समाज को ऐसे कोरोना योद्धाओं पर नाज है।