आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। श्री श्री परमहंस योगानन्द द्वारा स्थापित योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया रांची ने योगदा ध्यान मंडली कुल्लू के द्वारा बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भोजन सामग्री अन्नपूर्णा चेरिटेबल सोसाइटी के माध्यम से दिया गया , वहीं संस्था द्वारा ज़िला कुल्लू में बाढ़ में क्षतिग्रस्त हुए कुछ लोगों तक राशन , किचन का सामान , गद्दे , कंबल व चूल्हा आदि भी वितरित किया गया ।
यह भी पढ़े:- शिमला: इस साल स्क्रब टाईफस के 11 मामले दर्ज, बुखार होने पर अवश्य करवाएं जांच
श्री श्री परमहंस योगानन्द संस्था के सदस्यों ने बताया कि आपदा व मुश्किल के इस समय मे समाज को एकजुटता दिखाने का समय है साथ ही आपदा में क्षतिग्रस्त हुए परिवारों तक आगे भी संस्था द्वारा लगातार मदद पहुंचाया जाएगा और हरसंभव मदद कर ज़रूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा ।