कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत, पुलवामा हमले में शहीद तिलक राज को दी श्रद्धांजलि
बोले…. हर विधानसभा क्षेत्र में खोला जाएगा एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ज्वाली। कृषि व पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार ने कहा है कि शिक्षा ही जीवन का सबसे बड़ा मूलमंत्र है । शिक्षित परिवार का समाज तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान रहता है। कृषि मंत्री आज मंगलवार को ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ज्वाली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए बोल रहे थे।


उन्होंने सभी स्कूल प्रमुखों से बच्चों की त्रैमासिक स्कूल रिपोर्ट नियमित अभिभावकों को भेजने की व्यवस्था बनाने के भी निर्देश दिए ताकि अभिभावकों को बच्चों की स्कूल गतिविधियों का समय-समय पर ब्यौरा मिलता रहे। उन्होंने अभिभावकों तथा अध्यापकों से भी बच्चों की बेहतरी के लिए आपसी तालमेल बढ़ाने की अपील की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल खोलने का निर्णय लिया है जिसमें बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों के साथ अन्य सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन मे कोई भी ऊँचा मुकाम हासिल करने के साथ अपने परिवार, समाज तथा शिक्षकों द्वारा सिखाए गए नैतिक मूल्यों का अनुसरण करना सवसे आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे संघर्ष, परिश्रम एवं लग्न को अपना साथी बनाएं। उन्होंने कहा कि युवावस्था में संघर्ष एवं परिश्रम से ही जीवन के उच्च लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों को पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेलकूद, सांस्कृतिक तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया।

उन्होंने पुलवामा हमले में ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के शहीद तिलक राज तथा अन्य शहीदों को उनकी चौथी वरसी पर नमन किया तथा उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
उन्होंने स्कूल में खेल मैदान बनाने के लिए मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के तहत 15 लाख रुपए देने की घोषणा की जबकि स्कूल के लिए अतिरिक्त भवन बनाने के लिए शीघ्र ही धनराशि उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।
उन्होंने इस अवसर पर विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 बच्चों तथा अन्य गणमान्य लोगों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों तथा स्कूल स्टाफ को बधाई दी और उम्मीद जताई कि इनके प्रयासों तथा प्रदर्शन से जहां अन्य बच्चे भी प्रेरित होंगे वहीं इस विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों की प्रथा को भविष्य में भी जारी रखेंगे।

