आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला| ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर गर्ल्स, शिमला में वरिष्ठ वर्ग का वार्षिक खेल दिवस हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर शिमला नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उप महापौर उमा कौशिक एवं पार्षद मीना चौहान ने भी समारोह में भाग लेकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत भव्य मार्च पास्ट से हुई, जिसमें विभिन्न हाउस की छात्राओं ने अनुशासन व तालमेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके उपरांत छात्राओं द्वारा जिम्नास्टिक, कराटे, योग, एरोबिक्स और पी.टी. ड्रिल्स की प्रस्तुति दी गई। खेल दिवस में सॉफ्ट बॉल थ्रो, हाई जंप, शॉट पुट, रिले रेस तथा रस्साकशी जैसी अनेक एथलेटिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस दौरान शिक्षकों एवं अतिथियों की विशेष दौड़ ने आयोजन को और भी रोचक बना दिया, और वर्शा ठाकुर को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अंकुर चौहान स्मृति सर्वश्रेष्ठ एथलीट पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि हिमालिका शर्मा को विक्टर लूडोरम पुरस्कार प्राप्त हुआ। मार्च पास्ट में मैथ्यू हाउस (नेतृत्व – रागिनी ठाकुर) को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया।
इस दौरान एनसीसी दस्ते और पाइप बैंड ने “इकतारा” की धुन पर मार्च कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मैथ्यू हाउस ने स्पोर्ट्स शील्ड व प्रॉफिशिएंसी कप पर कब्जा जमाया, जबकि प्रोग्रेस कप लेफ्रॉय हाउस को प्रदान किया गया,और सामूहिक अंकों के आधार पर मैथ्यू हाउस प्रथम, लेफ्रॉय हाउस द्वितीय, ड्यूरेंट हाउस तृतीय और फ्रेंच हाउस चतुर्थ स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य अतिथि सुरेंद्र चौहान ने छात्राओं की खेल भावना, अनुशासन और प्रदर्शन की सराहना करते हुए उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी उत्कृष्टता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया,और इस कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।