आदर्श हिमाचल ब्यूरो
निरमंड । अनुभूति दत्ता का हाल ही में हिमाचल विश्वविद्यालय में गणित विषय के एमएससी के लिए चयन हुआ है। उल्लेखनीय है की अनुभूति ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अंबिका स्कूल निरमंड से प्राप्त की इसके बाद जमा दो की शिक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निरमंड से पूरी की ।
इसके पश्चात अनुभूति ने बीएससी शिमला के राजकीय कन्या महाविद्यालय से पूर्ण की। उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय में गणित विषय में स्नातकोत्तर के लिए आवेदन किया था जिसमें उनका चयन एमएससी गणित के लिए हुआ है। उल्लेखनीय है कि अनुभूति के पिता हेम दिवाकर दत्ता निरमंड के एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि अनुभूति की माता ज्योति शर्मा एक ग्रहणी है। उल्लेखनीय है किअनुभूति शुरू से ही काफी मेहनती व आज्ञाकारिणी रही है तथा वह स्कूल स्तर पर अनेक प्रतियोगीओ में उसने हिस्सा लिया है । हिमाचल विश्वविद्यालय में चयन से अनुभूति जहां खुश है वही उनका कहना है कि अब उन्हें अपने जीवन का लक्ष्य मिल गया है उन्हें प्रारंभ से ही गणित विषय में रुचि रही है।