KBC में छाए अनुराग ठाकुर, पूछा गया साढ़े बारह लाख का उनसे जुड़ा सवाल, पढ़ें पूरी ख़बर

हमीरपुर : हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केंद्र सरकार में युवा सेवाएं एवं खेल और सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की वजह से एक बार फिर हिमाचल को गौरवान्वित महसूस करने के अवसर प्राप्त हुआ है. बता दें कि बुधवार शाम को टीवी पर प्रसारित हुए मशूहर कार्यक्रम कौन बनेगा करोड़पति में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से जुड़ा एक सवाल पूछा गया. कार्यक्रम में पूछे गए सवाल की कीमत 12 लाख 50 हजार रुपए थी. यह सवाल केबीसी के होस्ट अमिताभ बच्चन ने सामने बैठे प्रतिभगी से पूछा. सवाल था कि मार्च 2021 में कौन भारतीय राजनेता सांसद रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रैंक पर पदोन्नत हुआ है.

Ads

इसमें चार विकल्प दिए गए थे, पहला दुष्यंत सिंह, दूसरा अनुराग ठाकुर, तीसरा प्रवेश वर्मा और चौथा ज्योतिरादित्य सिंधिया. काफी देर बाद प्रतिभागी ने अपनी सूझबूझ से अनुराग ठाकुर के नाम का चुनाव करते हुए इसे लॉक करने को कहा और जवाब सही होने पर प्रतिभागी ने 12 लाख 50 हजार रुपए के इस पड़ाव को पार कर वह खेल में आगे बने रहे.

बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को इसी साल मार्च 2021 में सांसद एवं केंद्र सरकार में राज्य वित्त मंत्री रहते हुए प्रादेशिक सेना में कैप्टन के तौर पर पदोन्नति प्रदान की गई थी. उनको यह मानद उपाधि प्रमोशन के तौर पर प्राप्त हुई थी. अनुराग ठाकुर साल 2016 में प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट बनाए गए थे. प्रमोशन पाकर वह पहले ऐसे सेवारत सांसद और मंत्री बन गए हैं, जिन्होंने टेरिटोरियल आर्मी में कैप्टन की उपाधि हासिल की है.