आदर्श हिमाचल ब्यूरो
ऊना। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशालय हिमाचल प्रदेश शिमला द्वारा टीजीटी (आटर््स, मेडिकल और नाॅन मेडिकल) के विभिन्न पद बैच वाइज भरे जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ऊना अनीता गौतम ने बताया कि टीजीटी आर्ट्स में ओबीसी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में जुलाई 2003 बैच, एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अपटू डेट बैच और एसटी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में जून 2004 बैच से पद भरे जाएंगे। अनीता गौतम ने बताया कि टीजीटी नाॅन मेडिकल में सामान्य वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में मार्च 1999 बैच, ईडब्ल्यूएस वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में मार्च 2000 बैच, ओबीसी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में अगस्त 2002 बैच, बीपीएल श्रेणी में सितम्बर 2004 बैच व स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अपटू डेट बैच, एससी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में सितम्बर 2005 बैच, बीपीएल श्रेणी में 2007 बैच, स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अपटू डेट बैच और एसटी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में अगस्त 2007 बैच व बीपीएल श्रेणी में सितम्बर 2013 बैच से भरे जाएंगे। इसके अतिरिक्त टीजीटी मेडिकल में ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अपटू डेट बैच तथा एससी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में अपटू डेट बैच से पद भरे जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों ंके लिए शैक्षणिक योग्यता संबंधित स्ट्रीम में बीएड के साथ-साथ टैट पास किया होना अनिवार्य हैं। उन्होंने पात्र अभ्यर्थियों से आहवान किया कि वे 27 फरवरी तक अपना नाम संबंधित रोजगार कार्यालय में दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा जिन आवेदकों के नाम पहले से दर्ज हैं वे अपने संबंधित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण का सत्यापनन करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी रोजगार कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।
इसके अलावा प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा शेास्त्री व भाषा अध्यापकों के 4 पद बैच वाइज अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना देवेन्दर चंदेल ने बताया कि शास्त्री अध्यापकों के पदो ंके लिए अनारक्षित वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में एक पद अपटू डेट बैच, सामान्य वर्ग की ईडब्ल्यूएस की श्रेणी में एक पद 31.12.2004 बैच में से भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त भाषा अध्यापक के पदों हेतू ओबीसी वर्ग की अनारक्षित श्रेणी में एक पद 31.12.2003 बैच तथा ओबीसी वर्ग की स्वतंत्रता सेनानियों की श्रेणी में एक पद अपटू डेट बैच में से भरा जाएगा।
उपनिदेशक देवेंन्दर चंदेल ने बताया कि इन पदो ंके लिए काउंसलिंग 9 मार्च को प्रातः 10 बजे उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ऊना के कार्यालय में होगी। उन्होंने बताया कि चयन प्रक्रिया में वहीं अभ्यार्थी भाग ले सकता है, जो आरएंडपी नियमों के तहत निर्धारित योग्यता पूर्ण करता है। उपनिदेशक ने कहा कि अन्य जिला के पात्र अभ्यार्थी भी काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं, यदि उनका नाम हिमाचल प्रदेश के किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है। उपनिदेशक ने बताया कि बायोडाटा फाॅर्म तथा काउंसलिंग संबंधित सम्पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाईट ककममनदंण्पद पर उपलब्ध है।