आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला। एपीजी शिमला विश्वविद्यालय ने अपने परिसर में हर्षोल्लास के साथ प्री-क्रिसमस समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर छात्र, शिक्षक एवं कर्मचारी एक साथ एकत्रित होकर त्योहार की खुशियाँ और उत्सव की भावना साझा करते नजर आए। यह आयोजन सांस्कृतिक विविधता को बढ़ावा देने और अंतरराष्ट्रीय सौहार्द को सुदृढ़ करने की विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें नेक्स्टजेन सीटीपीएल से आयुष गुप्ता, मलावी की अंतरराष्ट्रीय छात्रा रोडा ओलुवागबोटेमी अडेकोला, प्रवेश परामर्शदाता अमित तथा विधि संकाय की सोनाक्षी ने क्रिसमस कैरल्स और अन्य उत्सव गीत प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा और पूरे कार्यक्रम में उल्लास का माहौल बना रहा।
विभिन्न राज्यों और देशों से आए छात्रों की उत्साही भागीदारी ने विश्वविद्यालय के बहुसांस्कृतिक वातावरण को प्रतिबिंबित किया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक सशक्त मंच बना और छात्र समुदाय के बीच “एकता में विविधता” के संदेश को और मजबूत किया।
समारोह में प्रो-चांसलर डॉ. रमेश चौहान, सलाहकार इंजीनियर सुमन विक्रांत, कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा, डीन अकादमिक्स डॉ. आनंद मोहन, डीन फैकल्टी डॉ. अश्वनी शर्मा, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. नीलम शर्मा तथा निदेशक प्रवेश उषा चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी अतिथियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की और छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन कुलसचिव डॉ. आर.एल. शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों और आयोजकों को सफल आयोजन के लिए बधाई दी तथा सभी छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को क्रिसमस एवं नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए आने वाले वर्ष में शांति, खुशहाली और सफलता की कामना की।











