एपीजी वि.वि. के 9वाँ स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का होगा आयोजन, सुरेश भारद्वाज बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत

0
5

शिमला : स्थानीय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने नौंवें स्थापना दिवस समारोह के साथ सोमवार को सुबह ग्यारह बजे रक्तदान शिविर आयोजित कर जरूरतमंदों की सेवा के लिए हाथ बढ़ा रहा है. रक्तदान शिविर कार्यक्रम के दौरान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और नगर निगम शिमला की मेयर सत्या कौंडल और उप-मेयर शैलेन्द्र कुमार विशेष मुख्य अतिथि होंगें.
एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि रक्तदान महादान है इसमें रक्तदाताओं को भाग लेकर ज़रूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है अगर समय-समय पर रक्तदाता रक्तदान करते रहें ताकि अस्पतालों में ब्लूडबैंक में कमी न रहे और सही समय पर जरूरतमंद खून की कमी से जूझ रहे रोगियों को बचाया जा सके.
कुलपति चौहान ने सभी रक्तदाताओं व स्थानीय रक्तदाताओं से अपील की है कि सोमवार को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से रिज मैदान शिमला में रक्तदान शिविर आयोजित कर रहा है जिसमें बढ़-चढ़ कर भाग लेकर मानव सेवा के लिए हाथ बढ़ाएं. कुलपति रमेश चौहान ने बताया कि एपीजी शिमला विश्वविद्यालय की ओर से हमेशा ही जनहित और रक्तदान शिविर आयोजित कर मानव सेवा के लिए हाथ बढ़ाया है जिसमें स्थानीय लोगों और विश्वविद्यालय प्रसाशन का हमेशा सहयोग रहा है और इस बार भी अवश्य सहयोग करेंगें. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में रक्तदान का महत्व और अधिक बढ़ गया है और सभी स्वस्थ रक्तदाताओं को अपना पवित्र सहयोग देकर मानवसेवा के अग्रदूत बनें.
कुलपति चौहान ने बताया कि यह शिविर शिक्षक दिवस और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के नौंवें स्थापना दिवस को मानव-सेवा के रूप में मना रहा ताकि लोगों में शिक्षा के साथ रक्तदान जागरूकता हों और जरूरतमंद लोगों की सहायता की जा सके.
इस शिविर में सभी covid प़ौटोकाल का अनुसरण करते हुए, लगभग 100 फैकल्टी वह 400 विद्यार्थीयों के भाग लेने की आशा है.