एपीएमसी हमीरपुर ने मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष हेतु 2.51 लाख रुपये का चेक सौंपा

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। कृषि उपज मंडी समिति (एपीएमसी) हमीरपुर के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अजय शर्मा की अगुवाई में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की और आपदा राहत कोष के लिए समिति की ओर से ₹2.51 लाख का चेक भेंट किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा सहित मनोनीत सदस्य विजय बन्याल, नीलम ठाकुर, रमेश पराशर, सुनील कुमार, दीप कुमार, केवल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों से जिला हमीरपुर में एपीएमसी की गतिविधियों एवं प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।

इसी दौरान मुख्यमंत्री ने हमीरपुर फोरलेन हाईवे के आसपास प्रस्तावित सब्जी मंडी के निर्माण, नादौन में अनाज मंडी व कोल्ड स्टोर परियोजना की संभावनाओं पर भी जानकारी ली। एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक औपचारिकताओं एवं प्रक्रियाओं को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए हैं और साथ ही उन्होंने एपीएमसी को व्यावसायिक गतिविधियों के विस्तार और किसानों-बागवानों को बेहतर विपणन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रेरित किया, ताकि उन्हें अपने क्षेत्र में ही उचित मूल्य मिल सके और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके।