जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में 9वीं तथा 11वीं कक्षा के लिए आवेदन तिथि 15 नवम्बर

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

किन्नौर। जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां बताया कि जिला में सत्र 2024-25 के लिए नवमीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में पार्श्व प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर, 2023 तक निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े:-पी एम स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय हमीरपुर में बच्चों को वितरित की गई STEM KITS

उन्होंने बताया कि ऑनलाईन आवेदन करने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थी स्वयं, लोकमित्र केंद्र या अन्य किसी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की वैबसाईट www.navodaya.gov.in के  माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल ऑनलाईन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस विद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है या दूरभाष नम्बर 01786-222232 या 88130-01336 पर सम्पर्क कर सकते हैं।