शिमला । जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां बताया कि जिला में सत्र 2024-25 के लिए नवमीं तथा ग्यारहवीं कक्षा में पाश्र्व प्रवेश परीक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन करने की तिथि 18 सितम्बर से 31 अक्तूबर, 2023 तक निर्धारित की गई है।
उन्होंने बताया कि आॅनलाईन आवेदन करने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थी स्वयं, लोकमित्र केंद्र या अन्य किसी माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा नवोदय विद्यालय की वैबसाईट www.navodaya.gov.in अथवा नवमीं कक्षा के आवेदन के लिए के लिए https://cbseitms.nic.in/2023/nvsix तथा ग्यारहवीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2023/nvsxi_11 लिंक के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन केवल आॅनलाईन माध्यम से ही स्वीकार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस विद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है या दूरभाष नम्बर 01786-222232 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर अगस्त। परमार्थ इंटरनेशनल स्कूल ककड़ियार में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
समारोह में स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से...