आदर्श हिमाचल ब्यूरों
हमीरपुर| केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा वर्ष 2025 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कारों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। हमीरपुर प्रशासन के एडीसी अभिषेक गर्ग ने बताया कि यह पुरस्कार केंद्र एवं राज्य सरकारों के जिलों और संगठनों द्वारा किए गए असाधारण और नवोन्मेषी कार्यों को पहचानने और पुरस्कृत करने के उद्देश्य से दिए जाते हैं और पुरस्कार तीन श्रेणियों में वितरित किए जाएंगे, जिनमें जिलों के समग्र विकास,आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और नवाचार को शामिल किया गया है।
इस पंजीकरण एवं नामांकन की प्रक्रिया 2 अक्टूबर से आधिकारिक वेब पोर्टल पर शुरू होगी और एडीसी ने सभी जिला स्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने एवं फील्ड से डाटा संग्रहित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमीरपुर विकास के कई मानकों में देश के अग्रणी जिलों में से एक है और इसलिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार हेतु सक्रिय रूप से आवेदन किया जाना चाहिए। संबंधित विभागों को इस संदर्भ में आवश्यक अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।