आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग कुल्लू पुरुषोत्तम सिंह ने सूचित किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला कुल्लू में विकासखंड आनी के अंतर्गत पंचायत कोठी के पटारना में उचित मूल्य की दुकान आवंटित की जानी है।
इच्छुक प्रार्थी जैसे कि सार्वजनिक संस्थान अथवा सार्वजनिक निकायों , पंचायतें ,स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभाएं जिसमें महिलाएं व उनका समूह उचित मूल्य की दुकानों के अनुज्ञप्ति व प्रबंधन के स्वामित्व में हो , एकल नारी जैसा कि महिला एवं बाल विकास विभाग हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्धारित किया गया हो , विधवा जो अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही कर रही हो / शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति जो कि उचित मूल्य उचित मूल्य की दुकान का कार्य ठीक प्रकार से करने में सक्षम हो, भूतपूर्व सैनिक , शिक्षित बेरोजगार व्यक्ति जिसके परिवार से कोई भी सदस्य नियमित रोजगार में न हो उचित मूल्य की दुकान आवंटन हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं ।