भुन्तर विकासखंड की इस ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित

उचित मूल्य की दुकान
उचित मूल्य की दुकान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। जिला नियंत्रक खाद्य एवं  नागरिक आपूर्ति विभाग कुल्लू शिव राम ने आज यहां कहा कि विकास खण्ड  भुन्तर की ग्राम पंचायत भरेन के   ओझरी  में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत उचित मूल्य की दुकान  पुनः आवंटित की जानी है। इसके लिये निर्धारित प्रपत्र पर आगामी 30 दिसंबर 2023 तक  आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। उचित मूल्य की दुकान के लिये प्रथम प्राथमिकता सार्वजनिक संस्थायों या सार्वजनिक निकायों , ग्राम पंचायत, स्वयं सहायता समूह, सहकारी सभा व महिलाओं के समूह को दी जाएगी। दूसरी प्राथमिकता एकल नारी, विधवा जो अपने बच्चों का पालन पोषण कर रही हो, शारीरिक रूप से अपंग व्यक्ति, भूतपूर्व सैनिक, शिक्षित बेरोजगार व्यक्तियों को दी जाएगी। तीसरी प्राथमिकता राज्य नागरिक आपूर्ति निगम सीमित को प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़े:- मौसम अपडेट: आज कुछ भागों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना, शीतलहर जारी 

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति अथवा संस्था आवेदन 30 दिसंबर 2023 तक जिला नियंत्रक खाद्य एवं नागरिक  आपूर्ति कुल्लू के कार्यालय में 30 दिसम्बर तक  प्रस्तुत कर सकते हैं। आवेदन के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र तथा अन्य वांछित योग्यताओं के प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे। आवेदन विभागीय वेबसाईट  https:// food.hp.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।