जल शक्ति विभाग आनी में रिक्त पदों को मांगे आवेदन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। जल शक्ति विभाग मण्डल आनी में सरकार की अधिसूचना के अनुसार कुछेक रिक्त पदों के लिए मानदेय आधार पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।जल शक्ति विभाग मण्डल आनी के अधिषासी अभियंता ई, आरके कौंडल ने बताया कि आनी जल शक्ति मण्डल में पेयजल व सिंचाई योजनाओं के संचालन तथा उनके रखरखाव के लिए सरकार की सार्वजनिक अधिसूचना के अनुसार मानदेय आधार पर 9 पैरा पम्प ऑपरेटर, 3 पैरा फिटर तथा 18 बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए  स्वीकृति प्रदान की है,जिसके लिए विभाग के द्वारा इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।
यह भी पढ़ें: रोहडू चिडगांव स्टूडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने चाँशल घाटी’ रोहड़ू’ में चलाया स्वच्छता अभियान
एक्सईएन आरके कौंडल ने बताया कि इन पदों के इच्छुक पात्र अभ्यर्थी  निर्धारित  योग्यता के अनुसार निर्धारित आवेदन प्रपत्र पर अपना आवेदन पूर्ण प्रमाणपत्रों की  स्वयं सत्यापित  छायाप्रति के साथ 21 जुलाई से पूर्व  विभागीय कार्यालय में प्रातः दस बजे से सांय 5 बजे तक कार्यालय समय में जमा करवा सकते  हैं।जबकि 21 जुलाई के बाद आने आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।अधिषासी अभियंता ने बताया कि पदों के लिए अभ्यर्थियों को अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर ही भरना होगा,जो कार्यालय में उपलब्ध है।उन्होंने बताया कि पदों के लिए निर्धारित योग्यता व निर्धारित मानदेय, आवेदन प्रपत्र पर दर्शाया गया है।

Ads