आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सचिव हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी डाॅ. कर्म सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला द्वारा विगत 22 वर्षों से संचालित तथा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन नेशनल इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड टैक्नोलोजी (डाॅयक सैंटर, चण्डीगढ़) द्वारा मान्यता प्राप्त कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र, शिमला में NIELIT ‘डाॅयक ओ लेवल कोर्स (कम्प्यूटर एप्लीकेशन, बिजनेस एकाउंटिंग) तथा बहुभाषी डी.टी.पी. में सत्र जनवरी, 2021 में 40 सीटों के लिए निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन पत्र आमंत्रित है।
उन्होंने बताया कि प्रोस्पैक्ट्स मिलने की अंतिम तिथि 20 जनवरी, 2021 है। जनवरी, 2021 के सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र एवं प्रोस्पैक्ट्स 20 जनवरी, 2021 तक किसी भी कार्य दिवस पर कम्प्यूटर सैंटर, शिमला से प्राप्त किए जा सकते हैं। प्रवेशार्थियों को मैट्रिक और दस जमा दो के मूल प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित आवेदन प्रपत्र भर कर देना होगा जो कि 50 रुपये के प्रोस्पैक्ट्स के साथ किसी भी कार्य दिवस में कम्प्यूटर सैंटर से प्राप्त किया जा सकता है। प्रवेश ‘‘पहले आओ पहले पाओ’’ के आधार पर होगा। चयनित विद्यार्थियों के प्रथम बैच को प्रातः काल 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक तथा दूसरे बैच को 2 बजे से सांय 5 बजे तक दो अलग-अलग सत्रों में थ्योरी और प्रैक्टिकल का अनुभवी तथा सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक वर्ष में 3 डिप्लोमा कोर्स प्राप्त करने के लिए न्यूनतम योग्यता दस जमा दो और 18 से 35 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति यह डिप्लोमा कोर्स कर सकता है।
उन्होंने बताया कि एक कम्प्यूटर सैंटर में एक वर्ष में डी.टी.पी., उर्दू भाषा डिप्लोमा तथा ओ लेवल सर्टिफिकेट कोर्स के तीन डिप्लोमा एक साथ करवाए जाते हैं। ओ लेवल डिप्लोमा तथा मल्टीलिंग्वल डी.टी.पी. के पाठ्यक्रम में नेटवर्किंग, टैली, एकाउंटिंग, वैव डिजायन, प्रोजैक्ट वर्क, सी. लैंग्वेज, आई टी. टूल्ज आदि विषय शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि कम्प्यूटर केन्द्र में वर्ष 1999 से अब तक लगभग 1840 विद्यार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं और सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों तथा विभिन्न निगमों में एवं निजि कम्पनियों में कम्प्यूटर आॅपरेटर, डाटा एंट्री आॅपरेटर तथा एकाउंटेंट के तौर पर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि हिमाचल अकादमी द्वारा संचालित कम्प्यूटर केन्द्र भारत सरकार के मानव विकास संसाधन मंत्रालय (एन.सी.पी.यू.एल.) तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय से मान्यता प्राप्त हैं।
अधिक जानकारी के लिए नोडल आॅफिसर एवं केन्द्र प्रभारी से 94184-70345 तथा सुपरवाईजर/अनुदेशक से दूरभाष नम्बर 94186-47699 तथा सेंटर कार्यालय में 0177-2623149 पर सम्पर्क कर सकते हैं।