दीवान राजा
आनी। आर्थिक रूप से कमज़ोर व अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृति योजना के लाभ के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन तरह की छात्रवृत्ति योजनाओं प्री- मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृति योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए यह छात्रवृति दी जानी है। इसमें सरकारी और मान्यता प्राप्त दोनों ही श्रेणी के शिक्षण संस्थानों ,स्कूल-कॉलेजों में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमज़ोर व अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को लाभान्वित कराया जाएगा। छात्रवृति के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विभाग ने इसके लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल को ओपन कर दिया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अपने कागजातों की विवरणी के साथ आवेदन कर सकते हैं।
निदेशक उच्चतर शिक्षा अमरजीत के शर्मा ने इस सम्बंध में प्रैस विज्ञप्ति ज़ारी कर दी है । इसके अनुसार छात्रवृति के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि के अनुसार प्री-मैट्रिक छात्रवृति और पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मींस छात्रवृति के लिए 16 अगस्त से नेशनल स्कॉलसरशिप पोर्टल ओपन कर दिया गया है । इन सभी श्रेणियों में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक की है । इस तिथि तक ही संस्थान और स्कूल-कॉलेज के स्तर से सत्यापित करना है।
प्रैस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सिर्फ ऑनलाइन आवेदन की स्वीकार किये जायेंगे । दूर-दराज़ के छात्र छात्राओं के लिए नेशनल स्कॉलसरशिप मोबाइल एप्प भी बनाया गया है जिस पर आवेदन करने का लिंक दिया गया है ।
वहीं , राजकीय महाविद्यालय आनी के प्राचार्य डॉ० नरेंद्रपॉल ने कहा कि प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा का खर्च वहन करने में वित्तीय चुनौतियों और कठिनाई का सामना न करना पड़े ,इसके लिए भारत सरकार उन्हें छात्रवृत्ति देकर वित्तीय मदद प्रदान करती है । पहले विभिन्न शैक्षणिक छात्रवृत्ति योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया लंबी कागजी कार्रवाई के कारण छात्रों के लिए एक मुश्किल काम था। सरकार द्वारा शैक्षिक छात्रवृत्तियों के माध्यम से वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए उन्हें एक जगह से दूसरी जगह दौड़ना पड़ता था।
डॉ० नरेंद्र पॉल ने बताया कि राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल एक अद्वितीय और सरल मंच है जो छात्रों के लिए एक कुशल और पारदर्शी तरीके से शैक्षिक छात्रवृत्ति का लाभ उठानें में मदद करने के लिए बनाई गई है। उन्होंने आर्थिक रूप से कमज़ोर व अल्पसंख्यक समयदाय के छात्र छात्राओं से इसमें आवेदन करने की अपील की है ।