धर्मशाला । कांगड़ा जिले में किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल में वर्ष 2022-23 में पांचवी कक्षा में पढ़रहे छात्र-छात्राएं जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला में सत्र 2023-24 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन करसकते हैं। मोहिंदर कुमार उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा धर्मशाला ने आज प्रवेश के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान ये जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पांचवी कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यर्थियों के लिए नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कीअंतिम तिथि 31 जनवरी, 2023 है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा के लिए 29 अप्रैल 2023 की तिथि निर्धारित की गई है
इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन के लिए अधिक जानकारी हेतु नवोदय विद्यालय समिति की वैबसाइट या जवाहर नवोदय विद्यालय पपरोला कीवैबसाइट का अवलोकन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त विद्यालय के दूरभाष 01894-242110 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।इस अवसर पर जवाहर नवोदय विद्द्यालय की प्रिंसिपल रेणु शर्मा, उप जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी भट्ट सहित अन्य अधिकारीमौजूद रहे ।
आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला, अक्टूबर 2025।सरकारी मॉडल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पोर्टमोर की कक्षा 12वीं की 50 उत्साही छात्राओं ने आज एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी का...
आदर्श हिमाचल विशेष रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय।जब विचार कर्म बन जाए, कर्म संस्कृति बन जाए, और संस्कृति राष्ट्र का पर्याय बन जाए तब मुक्ति...