बजट सत्र/ शिक्षा: मुख्यमंत्री जयराम ने अपने इस कार्यकाल का अंतिम बजट पेश किया और ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी जनता को भी लुभाने का पूरा प्रयास किया मुख्यमंत्री ने इस बजट बजट में कई नई योजनाओं की शुरुआत भी की तथा अनेकों पुरानी योजनाओं में भी शोधन किया गया।
इसी वर्ष अप्रैल से शुरू होगा सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय मंडी: मुख्यमंत्री
सदन में अपने बजट के उन्मोदन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में बन रहा प्रदेश का दूसरा राज्य विश्वविद्यालय इसी वर्ष अप्रैल माह से शुरू हो जाएगा मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक वर्षों से शिमला में स्थित राज्य विश्वविद्यालय प्रदेश का अकेला विश्वविद्यालय है और लगातार अपनी सेवाएं दे रहा है प्रदेश में दूसरे विश्वविद्यालय की बड़े लंबे अरसे से मांग थी जिसको देखते हुए अब मंडी में स्थापित विश्वविद्यालय इसी वर्ष अप्रैल माह से कार्यरत होगा।
शास्त्री और भाषा अध्यापकों का पद नाम होगा TGT संस्कृत और TGT हिंदी: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि लंबे अरसे से मांग को देखते हुए उनकी सरकार ने निर्णय लिया है कि अब टेट मान्यता प्राप्त शास्त्री और हिंदी भाषा के अध्यापकों के पद नाम को बदला जाएगा उन्होंने कहा कि 2022 से शास्त्री का टीजीटी संस्कृत और भाषा अध्यापक का टीजीटी हिंदी पदनाम किया जाएगा।
वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में करियर काउंसिल प्रकोष्ठ, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों में करियर गाइडलाइन व प्लेसमेंट सेल होंगे स्थापित:मुख्यमंत्री
वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में विद्यार्थियों के कैरियर काउंसिल और भविष्य के लिए करियर काउंसिल प्रकोष्ठ स्थापित किए जाएंगे
इसके अलावा विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ाने की दिशा में करियर गाइडलाइन और प्लेसमेंट सेल स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां इस तरह के सेल पहले से बने हैं तो उन्हें सुदृढ़ और मजबूत करने का काम किया जाएगा।
वर्षों बाद छात्रवृत्तियों में बढ़ी राशि
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सदन में बजट प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश में ऐसी कई छात्रवृत्ति योजनाएं हैं जिनमें कई वर्षों से कोई संशोधन नहीं किए गए। मुद्दे पर आगे बोलते हुए मुख्यमंत्री ठाकुर ने अनेकों छात्रवृत्ति योजनाओं निधि को बढ़ाया भी गया।
टीजीटी से लेक्चर पदोन्नत हुए शिक्षकों को मुख्य अध्यापक बनने का मिलेगा एक विकल्प:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट प्रस्तुत करते हुए टीजीटी से पदोन्नत होकर लेक्चरर बने अध्यापकों को मुख्य अध्यापक बनने का एक और विकल्प देने की बात कही दरअसल पहले एक बार चुनाव करने के बाद टीजीटी से या तो लेक्चरर अथवा मुख्य अध्यापक बनने का एक विकल्प था परंतु अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक और विकल्प देने की बात कही है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ठाकुर ने घोषणा की smc टीचर जहां पर है उन्हें वहीं कार्यरत रखा जाएगा