अरकिन बने मिस्टर फ्रेशर रूचि बनी मिस फ्रेशर

0
18

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

शिमला । राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय, (कोटशेरा), शिमला में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के स्वागत हेतु दिनांक 20 अगस्त 2025 को “Prelude – एक नया सफर” नामक फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण से परिचित कराना, उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना और एक सकारात्मक संदेश देना था।कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत डॉक्टर मृणालिनी कश्यप और डॉक्टर जितेंद्र वर्मा ने किया|

 

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता मोहिंदर ज़राईक रहे | विशिष्ट अतिथियों के रूप में बलविंदर सिंह, उप -महाधिवक्ता,अंकुश ठाकुर, उप महाधिवक्ता और महाविद्यालय की पी.टी.ए. के उपाध्यक्ष कमल लोहिया मौजूद रहे| गौरतलब है कि मुख्य अतिथि
हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता मोहिंदर झरेइच ,कोटशेरा महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं|

 

इस कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर पूनम किमटा चौहान ने बताया कि इस प्रेशर कार्यक्रम में मॉडलिंग, नृत्य ,पहाड़ी नाटी ,भांगड़ा ,फिल्मी गीत की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी गई| उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की आयोजन समिति में प्रोफेसर राजलक्ष्मी नेगी ,
डॉक्टर प्रियंका विंटा , डॉक्टर शिल्पा चौहान ,डॉक्टर दिव्या शर्मा ,प्रोफेसर मिताली धरेवला ,प्रोफेसर अनिल कुमार ,प्रोफेसर सुष्मिता नेगी तथा डॉक्टर नेहा कटोच शामिल रहे|मॉडलिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा मिस्टर एवं मिस फ्रेशर चुने जाएंगे| महाविद्यालय की फ्रेशर पार्टी को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए सभी अतिथि और विनायक मंडल का हार्दिक आभार भी प्रकट किया|

 

कार्यक्रम की शुरुआत नशा निवारण पर आधारित नाटक ” टूटते ख्वाब जुड़ते रिश्ते” के मंचन से हुई| महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने इस नाटक के माध्यम नशे के दुष्प्रभाव एवं युवाओं को इससे दूर रहने के प्रति संदेश दिया|

मुख्य अतिथि, हिमाचल प्रदेश के अतिरिक्त महाधिवक्ता मोहिंदर ज़राईक ने
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “कोटशेरा कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रस्तुतियाँ न केवल मनोरंजक थीं, बल्कि उनमें संस्कृति, अनुशासन और आत्मविश्वास भी परिलक्षित हुआ। युवाओं को चाहिए कि वे जीवन में नशे से दूर रहकर, शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लें, जिससे उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

 

उन्होंने यह भी कहा कि सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ विद्यार्थियों को नेतृत्व, टीम वर्क, आत्म-अभिव्यक्ति और सामाजिक सहभागिता का अवसर देती हैं, जो आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में अत्यंत आवश्यक है। यह सब अवसर पर उन्होंने कोटशेरा महाविद्यालय में बिताए अपने समय को अपने जीवन के स्वर्णिम क्षण कहा| उन्होंने कोटशेरा कॉलेज की स्थापना के लिए किए गए संघर्ष को याद किया और कॉलेज की उत्कृष्ट बुनियादी ढांचे की सराहना की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. गोपाल चौहान ने अपने संदेश में कहा कि“’Prelude’ केवल एक स्वागत समारोह नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक सशक्त मंच है। राजीव गांधी राजकीय महाविद्यालय (कोटशेरा), हिमाचल प्रदेश का एक गौरवशाली संस्थान है, जहाँ शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और सामाजिक विकास को भी समान महत्व दिया जाता है।

 

उन्होंने आयोजन समिति, सांस्कृतिक संयोजकों और प्रतिभागी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।फ्रेशर्स पार्टी का मुख्य आकर्षण मॉडलिंग प्रतियोगिता रही, जिसमें नवागंतुक विद्यार्थियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ मंच पर प्रस्तुति दी। मॉडलिंग के समन्वयक प्रो. सुष्मिता नेगी एवं डॉ. नेहा कटोच ने बताया कि मॉडलिंग के 44 प्रतिभागियों ( 19 छात्र और 25 छात्राएं) के व्यक्तित्व एवं प्रतिभा का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया| प्रतियोगिता में चार राउंड ,जिसमें रैंप -वॉक, परिचय ,प्रतिभा प्रदर्शन तथा प्रश्नोत्तरी शामिल रहे|

प्रसिद्ध फैशन कोरियोग्राफर ,सुनीता अरोड़ा,
विख्यात मॉडल एवं सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रजनी समटा और युवा उद्यमी विक्रांत चौधरी निर्णायक मंडल में शामिल रहे|

मॉडलिंग प्रतियोगिता में
अरकिन ने मिस्टर फ्रेशर और रूचि ने मिस फ्रेशर का खिताब जीता|
मिशाल और दमन को प्रथम उपविजेता घोषित किया गया, जबकि कनिष्का और अविक को द्वितीय उपविजेता का स्थान प्राप्त हुआ। पारस को मिस्टर कॉन्फिडेंट के खिताब से नवाजा गया और भावना को मिस विवेशस चुना गया। अंकिता धीमान को मिस स्माइल का खिताब मिला और अनुज मिस्टर डैपर बने|

 

संस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका प्रो. राज लक्ष्मी नेगी के नेतृत्व में डॉ. प्रियंका विंटा,डॉ. दिव्या शर्मा,प्रो. मिताली धरेउला एवं प्रो. अनिल कुमार ने महत्वपूर्ण निभाई| उन्होंने
बताया द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं द्वारा नृत्य, लोक- नृत्य , फिल्मी गीत ,लोक -गायन जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के इस स्वागत कार्यक्रम में दी गई|

इस कार्यक्रम में डॉ. शिल्पा चौहान के नेतृत्व में विद्यार्थियों द्वारा पर्यावरण सुरक्षा का संदेश देते हुए मंच एवं सभागार की सजावट केवल बायोडिग्रेडेबल वस्तुओं से की गई |

मंच – संचालन महाविद्यालय के विद्यार्थी नवीन, भूमिका, हेमराज तथा हर्षिता ने किया|

कार्यक्रम की सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ अत्यंत मनमोहक और ऊर्जावान रहीं। प्रस्तुतियों में विविधता और रचनात्मकता का सुंदर समावेश देखने को मिला। प्रिया, पूर्णिमा ,अंजलि और साथियों और द्वारा प्रस्तुत फिल्मी नृत्य ने मंच को जीवंत कर दिया और पूरा सभागार तालियों से गुंज उठा।
ईशा और समूह ने अपने जोशीले भांगड़ा से उत्साह का संचार किया और माहौल को उल्लासपूर्ण बना दिया।
भास्कर कपिल द्वारा प्रस्तुत हिमाचली लोकगीत ने श्रोताओं को लोक -संस्कृति से जोड़ा और क्षेत्रीय संगीत की मिठास से परिचित कराया।
सुमित और समूह की ” Infinity Folk Band” प्रस्तुति ने पारंपरिक संगीत में आधुनिकता का समावेश कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
पारस और रजत ने फिल्मी गीतों की मधुर युगल प्रस्तुति दी, जिसमें भावनात्मक गहराई और सुरों की सुंदरता का संगम था।
अंत में निक्शी और सक्षम द्वारा प्रस्तुत पारंपरिक पहाड़ी नाटी ने सांस्कृतिक वातावरण को पूर्णता प्रदान की और दर्शकों को हिमाचली लोकनृत्य की गरिमा से परिचित कराया।

प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता, आत्मविश्वास और मंच संचालन क्षमता का प्रदर्शन किया, जिसे निर्णायकों ने अत्यंत सराहा। कार्यक्रम के अंत में हुई पहाड़ी नाटी ने सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया|

छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. पी.डी. कौशल, अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ संयोजक डॉ. राकेश शर्मा , जूलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. शालिनी चौहान और बॉटनी विभाग के अध्यक्ष डॉ. अनुप्रिया शर्मा तथा सभी शैक्षणिक ,गैर -शैक्षणिक कर्मचारी और भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे|

एनएसएस, एनसीसी तथा रेंजर -रोवर के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम के संचालन एवं अनुशासन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |