आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला। कांगड़ा के टांडा फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना द्वारा आगामी दिनों में फायरिंग अभ्यास किया जाएगा। इस संबंध में सहायक आयुक्त (उपायुक्त कार्यालय), धर्मशाला ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अभ्यास 26, 29, 30 सितम्बर तथा 1 व 3 अक्तूबर को प्रातः 8 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा।
इस दौरान प्रशासन ने ग्राम पंचायत कोहाला, कच्छयारी, खोली, घुरकड़ी तथा आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों से अपील की है कि वे उक्त तिथियों में फायरिंग रेंज के क्षेत्र में प्रवेश न करें और साथ ही अपने पालतू व चरवाहे पशुओं को भी फायरिंग रेंज की सीमा में न जाने दें, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जानमाल की हानि से बचा जा सके। प्रशासन ने जनता से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए कहा है कि यह फायरिंग अभ्यास सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है और क्षेत्रवासियों की सतर्कता से किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सकता है।