आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति के अतिरिक्त महासचिव भूप राम वर्मा, वरिष्ठ उपाध्य्क्ष गंगा राम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैन राम नेगी, प्रेस सचिव लायक राम शर्मा, ज़िला अध्यक्ष भाग चंद चौहान, ज़िला संयोजक मोहन ठाकुर सह -संयोजक बुद्धि राम जस्ता, महिला विंग की प्रमुख हेम प्रभा चौहान ने शिमला से जारी संयुक्त विज्ञप्ति मे कहा की 28 नवंबर को धर्मशाला में आयोजित आक्रोश रैली में ज़िला शिमला के 13ब्लॉक व शिमला शहरी तथा रामपुर ब्लॉक के करीब बारह सौ पेंशनर्स धरना प्रदर्शन व आक्रोश रैली में भाग लेंगे!
प्रेस को जारी विज्ञप्ति में पेंशनर्स नेताओं ने कहा की 28 नवंबर को तपोवन विधान सभा मैं मंत्रिओ का घेराव किया जाएगा!भूप राम वर्मा, गंगा राम शर्मा, सैन राम नेगी व मोहन ठाकुर ने बताया की सरकार को 14 सूत्रीय मांग पत्र पहले हि भेजा जा चुका है जिसमें 18संगठनों की मांगो के बारे मैं उल्लेख किया गया!पेंशनर्स नेताओं ने हैरानगी जताई की अभी तक भी सरकार ने पेंशनर्स को वार्ता के लिए नहीं बुलाया!पेंशनर्स नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाया की प्रदेश सरकार की ना कोई नीति और नीयत ठीक है! पेंशनर्स ने सरकार पर आरोप लगाया की एक जनवरी 2016 व 31जनवरी 2021के मद्य रिटायर्ड हुए पेंशनर्स को आज तक संशोधित लीव इन कैशमेंट, कॉम्युटेशन, ग्रेजुइटी तेरह प्रतिशत देय डी. ए. तीन वर्षों से चिकित्सा बिलो का भुगतान नहीं किया जा रहा है!
जिस कारण सरकार के खिलाफ पेंशनर्स में भारी रोष है व आर पांर की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं!पेंशनर्स ने सरकार पर आरोप लगया की कुछ स्वयंभू नेता अपनी नेता गिरी चमकाने के लिए सरकार को गुमराह कर रहें हैं! जिन्हें पेंशनर्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया!ये मुठी भर लोग सरकार की गणेश परिक्रमा करके अपना राजनीतिक हित साधना चाहते हैं इनके मनसूबे पेंशनर्स कभी पुरे नहीं होने देंगे!हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति ने सरकार से आग्रह किया की पेंशनर्स के लिए शीघ्र ही जे. सी. सी. की मीटिंग बुलाकर पेंशनर्स की समस्याओ का समाधान किया जाये! सैन राम नेगी, मीडिया प्रमुख हिमाचल प्रदेश संयुक्त संघर्ष समिति (हि. प्र.)











