आदर्श हिमाचल ब्यूरो
सोलन। पुलिस ने चिट्टे की खेप के साथ 32 वर्षीय व्यक्ति को दबोचा है। आरोपी की शिनाख्त धन बहादुर पुत्र सुख बहादुर निवासी जिला सोलन के रूप में हुई है। पुलिस ने व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे मौके से हिरासत में ले लिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धन बहादुर चिट्टे की खरीद-फरोख्त के धंधे में संलिप्त था। बताया जा रहा है कि जब सपरून चौकी की पुलिस टीम गश्त के दौरान तार फैक्ट्री के समीप मौजूद थी तो धन बहादुर की तलाशी ली गई। जांच के दौरान व्यक्ति के कब्जे से 1.49 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।