इंटरव्यू के फाइनल परिणाम की पुष्टि एजेंसी के प्रबंध निदेशक- अश्वनी गुलेरिया

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

 

मंडी। एचपीयूएसएससए / हिमाचल अनइंप्लॉयड सर्विस सिलेक्शन एसोसिएशन लिमिटेड 03 अप्रैल 2022 को महिला ऑफिस कोऑर्डिनेटर के पदों को भरने के लिए सब ऑफिस कार्यालय मंडी में इंटरव्यू का आयोजन किया था. एजेंसी ने आज 10/03/2022 को इंटरव्यू का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. यह सभी पर अनुबंध आधार पर ही भरे गए हैं.

इंटरव्यू में सफल रही महिला उम्मीदवारों में नाम :- .भुवनेश्वरी पिता श्री अनिल कुमार कृष्णगढ़, जिला -सोलन, .कनिका शर्मा पिता  आनंद स्वरूप ,कोटली जिला- मंडी, . कोमल वर्मा पिता नंदलाल, करसोग ,जिला मंडी, . प्रियंका कटोच पिता  अश्वनी कटोच भवारना, जिला- कांगड़ा, . हिमानी वर्मा पिता  अंकुश वर्मा, करसोग जिला- मंडी . काजल कुमारी पिता श्री राकेश कुमार ,कराडा, जिला- हमीरपुर, .मोनिका शर्मा पिता  लेखराज शर्मा ,जोगिंदरनगर जिला -मंडी, . शालिनी कुमारी पिता श्री संजय कुमार, पनारसा, जिला -मंडी, 9. ज्योति देवी पिता  प्रदीप कुमार, सलापढ़, जिला -मंडी,1. रचना शर्मा पिता  ओम प्रकाश शर्मा, पंडोह, जिला – मंडी को एजेंसी द्वारा नियुक्त किए गए हैं. एजेंसी द्वारा सभी चयनित महिला उम्मीदवारों को 13 अप्रैल 2022 को जोइनिंग देनी होगी. सभी चयनित महिला उम्मीदवारों को भारतीय डाक माध्यम द्वारा जॉइनिंग आर्डर नियुक्ति पत्र भेज दिए गए हैं. यदि किसी नियुक्त महिला उम्मीदवार को किसी कारणवश नियुक्ति पत्र ना मिले, वह व्यक्तिगत तौर पर आकर अपना नियुक्ति पत्र ले सकते हैं , या कार्यालय के दूरभाष नंबर 01907-292034 पर संपर्क कर सकते हैं.

एजेंसी द्वारा चयनित महिला उम्मीदवारों को 7810/- रुपए मासिक वेतनमान ग्रेड पे एवं अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएंगे. यह सभी पद 2 वर्ष के लिए अनुबंध/ कॉन्ट्रैक्ट आधार पर भरे गए हैं ,जिन्हें कार्यकुशलता के आधार पर रेगुलर भी किया जा सकता है.

एजेंसी द्वारा चयनित महिला उम्मीदवारों का ड्यूटी टाइम सुबह 10:00 A.M बजे से लेकर शाम 5:00 P.M बजे तक ही रहेगा. यह जानकारी/ इंटरव्यू के फाइनल परिणाम की पुष्टि एजेंसी के प्रबंध निदेशक अश्वनी गुलेरिया ने मुख्य कार्यालय शिमला में दी. उन्होंने बताया कि एजेंसी को योग्य महिला उम्मीदवार मिली है, भविष्य में सभी चयनित महिला उम्मीदवार को रेगुलर बेसिस पर भी रखा जा सकता है.