आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला | हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने शिक्षा दिवस के अवसर पर देश एवं प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि यह दिन भारत के प्रथम राष्ट्रपति, भारत रत्न, प्रख्यात दार्शनिक और भारतीय संस्कृति के संवाहक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को समर्पित है। विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों को समाज का स्तंभ और मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वे न केवल विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करते हैं, बल्कि उन्हें एक बेहतर इंसान बनाने का भी प्रयास करते हैं। शिक्षकों के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि वे समर्पण एवं सेवा भाव के साथ हमारे जीवन को संवारते हैं।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान अर्जन का माध्यम नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता का आधार भी है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि हिमाचल प्रदेश को आज शिक्षा के क्षेत्र में देश में केरल के बाद दूसरा स्थान प्राप्त है, जो सभी शिक्षकों के सतत प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश के शिक्षकों से आह्वान किया कि वे डॉ. राधाकृष्णन द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों को अपनाएं और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं। और शिक्षकों को समाज में शिक्षा का दीप जलाकर भावी पीढ़ी को संस्कारवान व जागरूक नागरिक बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।