ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ ने सीआईएससीई जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में मारी बाज़ी

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों 

शिमला । बिशप कॉटन स्कूल, शिमला में 12 व 13 जुलाई को आयोजित सीआईएससीई हिमाचल प्रदेश जोनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग में स्वर्ण पदक जीते, जबकि अंडर-14 वर्ग में उपविजेता रहे।

 

इस टूर्नामेंट में चार स्कूलों ने भाग लिया — बिशप कॉटन स्कूल (शिमला), ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ (शिमला), सैक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (धर्मशाला), और ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल (हमीरपुर)।

अंडर-17 वर्ग के फाइनल में ऑकलैंड बॉयज़ ने बीसीएस को 53-36 के स्कोर से हराया। इस मुकाबले में जायस लारजे ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अंडर-19 वर्ग के फाइनल में ऑकलैंड हाउस स्कूल ने बीसीएस को 73-32 के बड़े अंतर से हराया। इस वर्ग में सुषांत, ईशान राणा, समर्थ ठाकुर, चैतन्य जोशी और आर्हन ने शानदार खेल दिखाया और टीम के समन्वय, पासिंग और रक्षात्मक रणनीति ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया।

अंडर-14 वर्ग में टीम ने सेमीफाइनल में ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर को हराया, लेकिन फाइनल में बीसीएस से हारकर उपविजेता बनी।

ऑकलैंड हाउस स्कूल बॉयज़ की इस उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें प्रदेश के खेल जगत में अग्रणी बना दिया है और यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।