ऑकलैंड हाउस स्कूल ने हिमाचल जोन इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2025 में मारी बाज़ी

0
25

आदर्श हिमाचल ब्रयूरों 

शिमला — ऑकलैंड हाउस स्कूल, शिमला में आयोजित CISCE हिमाचल प्रदेश जोन इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2025 में ऑकलैंड हाउस स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में सैक्रेड हार्ट स्कूल सिधपुर (धर्मशाला), ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़ और ऑकलैंड हाउस स्कूल (गर्ल्स) की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में ऑकलैंड की टीमों ने सभी श्रेणियों में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया:

ऑकलैंड हाउस स्कूल (गर्ल्स):

प्रथम स्थान – अंडर 14

प्रथम स्थान – अंडर 19

ऑकलैंड हाउस स्कूल फॉर बॉयज़:

अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 तीनों श्रेणियों में विजेता

इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ऑकलैंड हाउस स्कूल की लड़के और लड़कियों दोनों टीमें अब नॉर्थ ज़ोन शतरंज प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर गई हैं।

प्रतियोगिता अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) और ऑल इंडिया चेस फेडरेशन (AICF) के नियमों के अनुसार आयोजित की गई। आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से भोजन और जलपान की व्यवस्था प्रदान की गई।