दीवान राजा
आनी। पंचायत समिति सभागार में युवा सेवाएं एवं खेल विभाग कुल्लू द्वारा नोडल युवा मंडल नालडेरा द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आनी खंड के विभिन्न युवा मंडलों ने भाग लिया।
इस मौके पर कार्यकारी एसडीएम तहसीलदार दलीप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। जबकि बीडीओ आनी जीसी पाठक भी विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के संचालक टिंकू शर्मा ने बताया कि आनी के युवाओं ने कोविड 19 में ग्रामीण स्तर पर बेहतर कार्य किया है। कार्यक्रम में 20 युवा मंडलों को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व खेल सामग्री वितरित की गई।
इसके अलावा स्वयं सेवियों को भी समानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तहसीलदार दलीप शर्मा तथा बीडीओ आनी जीसी पाठक ने युवा मंडलों के कार्य की सराहना की।उन्हें कोविड-19 में बेहतर कार्य के लिए बधाई दी। इस अवसर पर युवा मंडल स्वयं सेवी शामिल हुए।
कार्यक्रम में एसडीएम कार्यलय में कार्यरत कोमल ठाकुर और राजस्व विभाग के संजीव शर्मा सहित युव मंडल के प्रकाश, नुरचंद, पंकज, अरुण, संजय छोटू, शालू, सुमन, उर्वशी, निशा व पपु सत्या सहित स्वयं सेवियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कोविड-19 कोरोना महामारी से बचने के उपाय बताए गए। युवा मंडलों को हर गांव में कोरोना महामारी से जागरूकता अभियान चलाने का आवाहन किया गया।
इस मौके पर स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी भी दी गई और मास्क लगाने, एक दूसरे से हाथ न मिलाने तथा आपसी दूरी को बरकरार रखते हुए सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। कार्यक्रम में बीडीओ जीसी पाठक ने भी जानकारी दी और कहा कि आनी खण्ड के सभी युवा मंडल हर गांव में कोविड-19 बारे लोगों में जागरूकता लाएं।