हमीरपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए लैंगिक समानता पर जागरूकता शिविर

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग ने वीरवार को मटटनसिद्ध, कंजयाण और लंबलू में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मिशन शक्ति के तहत लैंगिक समानता पर विशेष क्षमता निर्माण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए। जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बिना महिलाओं को समान अधिकार दिए समाज का समग्र विकास संभव नहीं है। जेंडर स्पेशलिस्ट वंदना ठाकुर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को लैंगिक समानता के महत्व और महिला सशक्तिकरण पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की कई महिलाएं अभी भी अपने अधिकारों से वंचित हैं और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिला सशक्तिकरण के लिए पूरी मेहनत करनी होगी।

बाल विकास परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह चौहान ने भी शिविर के दौरान महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं, इस अवसर पर कार्यकर्ताओं में जागरूकता बढ़ाने और महिलाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने पर जोर दिया गया है।