आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू । सचिव एंवम् अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि जिला विधिक सेवाऐं प्राधिकरण, कुल्लु की द्वारा मुफत कानूनी सहायता पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निःशुल्क कानूनी सहायता तथा विविध प्रकार की कानून की जानकारी प्रदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम में कुल्लू जिला तथा लाहौल के विभिन्न विकास खण्डों जैसे कुल्लु, बन्जार, नग्गर, उदयपुर तथा केलंग के पंचायत प्रतिनिधियों ने वर्चुअली भाग लिया।
यह भी पढ़ेंः- पद्मश्री और स्टेट इनोवेशन अवार्ड के लिए पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से 20 तक करें प्रकरण
अनिल शर्मा ने कहा कि वर्चुअल शिविर के दौरान जन प्रतिनिधियों से बात चीत करके उन्हें मुफत कानूनी सहायता के साथ-साथ मध्यस्थता, लोक-अदालत, जमीनी विवाद, नाल्सा की विभिन्न योजनाओं के अलावा लोगों को राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई गई सभी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान योजनाओं व कानूनी जानकारी से संबधित सामग्री भी लोगों को व्हाट्स एप्प के माध्यम से वितरित की गई।
शर्मा ने कहा कि कोविड-19 संकट के चलते लोग कानून की जानकारी से वंचित न रहे, इसलिय प्राधिकरण ने डिजिटल माध्यम को अपनाया है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। लोग इतमिनान के साथ योजनाओं को जानने में रूचि ले रहे हैं और उनका लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई बार लोग न्याय प्राप्त करने अथवा योजनाओं के लाभ से वंचित रहे जाते हैं।