चोलथरा में मोटापा विषय पर जागरूकता शिविर का आयोजन

0
21

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

मंडी। राष्ट्रीय पोषण माह-2025 के अंतर्गत चोलथरा में मोटापे (Obesity) को लेकर जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर सर्कल चोलथरा की पर्यवेक्षिका शीला देवी के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता महिला मंडल प्रधान सुमन राठौर ने की। इस अवसर पर उपप्रधान कुलवीरा बन्याल, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ एवं स्थानीय समुदाय के लोग भी उपस्थित रहे जिसमें कुल 44 प्रतिभागियों ने शिविर में भाग लिया।

इस दौरान शिविर में शीला देवी ने मोटापे के कारणों, स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभावों और बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने असंतुलित एवं तैलीय आहार, जंक फूड और मीठे पेय पदार्थों को मोटापे के प्रमुख कारण बताया। महिला मंडल प्रधान सुमन राठौर ने कहा कि गाँवों में उपलब्ध स्थानीय एवं जैविक उत्पादों का अधिक से अधिक उपयोग किया जाना चाहिए और संतुलित आहार अपनाकर जंक फूड से बचाव करना चाहिए। शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय व्यंजनों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रतिभागियों को मोटापे से जुड़ी प्रमुख बीमारियों जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग और जोड़ों के दर्द के बारे में भी जागरूक किया गया और साथ ही संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, खेलकूद और स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने पर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है।” स्थानीय जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल सदस्यों और समुदाय की महिलाओं ने सक्रिय भागीदारी निभाई और मोटापे से बचाव के लिए समाज को जागरूक करने का संकल्प लिया।