आदर्श हिमाचल ब्यूरों
शिमला । भारत ,युवा मामले एवं खेल मंत्रालय , भारत सरकार शिमला कार्यालय के माध्यम से युवा मंडल भड़ेच द्वारा आयोजित विश्व जनसंख्या दिवस पर सेंट थॉमस विद्यालय शिमला में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चर्कवर्ती ने की। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने जनसंख्या विस्फोट ,राष्ट्र पर इसके प्रभाव एवं चुनौतियां विषय पर विचार प्रस्तुत किये।
साक्षी वर्मा, पालक ,जिया ,लक्ष्य वर्मा , कृतिका, नायशा ठाकुर, और अकाशा ने जनसंख्या से संबंधित विभिन्न विषयों पर विचार व्यक्त किये।
विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से विभिन्न विषयों की विस्तृत जानकरी उपलबध करवाई। उपस्थित प्रतिभागियों को प्रधानाचार्या विधुप्रिया चर्कवर्ती और उप- प्रधानाचार्या शैरन नंदा द्वारा समृति चिन्ह देकर पुरस्कृत भी किया गया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चर्कवर्ती ने प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया एवं अधिक जनसंख्या के प्रभवों पर अपने विचार भी व्यक्त किये। उन्होंने माय युवा भारत शिमला एवं युवा मंडल भड़ेच का भी इस जागरूकता कार्य्रकम को आयोजित करने के लिए भी धन्यवाद किया।