धर्मशाला कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय जलवायु दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
7

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला की ओर से राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में अंतरराष्ट्रीय जलवायु दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सहायक पर्यावरण अभियंता ई. वरुण गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन कोई भविष्य का खतरा नहीं, बल्कि वर्तमान की वास्तविकता है, जो सूखा, बाढ़, तूफान और समुद्र-स्तर में वृद्धि जैसी चरम मौसमी घटनाओं के रूप में सामने आ रही है।

इस दौरान उन्होंने बताया कि जीवाश्म ईंधनों का अत्यधिक उपयोग और ग्रीनहाउस गैसों का उत्सर्जन इसके प्रमुख कारण हैं। ई. गुप्ता ने कहा कि जलवायु परिवर्तन न केवल पर्यावरण के लिए, बल्कि खाद्य सुरक्षा, जल संसाधनों और आर्थिक स्थिरता के लिए भी गंभीर चुनौती बन चुका है। उन्होंने विद्यार्थियों से व्यक्तिगत एवं सामूहिक स्तर पर पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया और सरकार द्वारा इस दिशा में उठाए जा रहे विभिन्न कदमों की जानकारी भी प्रदान की है।