ग्राम पंचायत चंगर में राष्ट्रीय पोषण माह पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

0
14

आदर्श हिमाचल ब्यूरों

हमीरपुर। आठवें राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बाल विकास परियोजना हमीरपुर (वृत्त धनेड़) के सौजन्य से ग्राम पंचायत चंगर में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान अनिल शर्मा ने की, जबकि आयुष विभाग की डॉ. आशा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की है। डॉ. आशा ने उपस्थित महिलाओं को संतुलित आहार, पोषण के महत्व और चीनी, नमक, तेल व मैदे के सीमित उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, उन्होंने महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता पर भी जागरूक किया और कहा कि स्वस्थ व सशक्त महिला ही परिवार और समाज की रीढ़ होती है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग से संरक्षण अधिकारी एवं वृत्त पर्यवेक्षक तिलक राज ने बच्चों और महिलाओं की ऊंचाई और वजन की जांच कर कुपोषण की स्थिति का मूल्यांकन किया। उन्होंने महिलाओं को बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) की जानकारी देते हुए बताया कि गर्भावस्था से लेकर दो वर्ष की आयु तक शिशु की देखभाल और पोषण अत्यंत महत्वपूर्ण होता है इस कार्यक्रम में ‘सही पोषण देश रोशन’ संदेश को प्रमुखता से प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पौष्टिक और पारंपरिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका उद्देश्य लोगों को स्थानीय खाद्य सामग्री के पोषण मूल्य के प्रति जागरूक करना था। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधियों, महिला मंडल सदस्यों, तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सीमा, कंचन, अनीता और शालू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय स्तर पर पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना तथा कुपोषण मुक्त समाज की ओर कदम बढ़ाना रहा है।