आदर्श हिमाचल ब्यूरों
धर्मशाला| हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय कार्यालय धर्मशाला ने होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन तथा स्मार्ट सिटी धर्मशाला के सहयोग से होटल भगसू, मैक्लोडगंज के कॉन्फ्रेंस हॉल में अंतर्राष्ट्रीय ओज़ोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पर्यटन विकास अधिकारी विनय धीमान रहे। इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के इंजीनियर वरुण गुप्ता और रजत तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के पर्यटन केंद्र समन्वयक डॉ. अमरीक सिंह ने ओज़ोन परत के महत्व, ओज़ोन क्षरण के प्रभाव और आतिथ्य क्षेत्र में अपनाई जाने वाली टिकाऊ पद्धतियों पर विस्तार से प्रकाश डाला है।
इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को वायु, ध्वनि, जल प्रदूषण, खतरनाक एवं जैव-चिकित्सीय अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट, ई-वेस्ट और निर्माण एवं ध्वस्तीकरण अपशिष्ट प्रबंधन से जुड़े पर्यावरणीय नियमों की जानकारी दी गई और साथ ही होटलों और गेस्ट हाउसों में ऊर्जा संरक्षण व पर्यावरण-अनुकूल पर्यटन को बढ़ावा देने पर भी जोर दिया गया। अंतरक्रियात्मक प्रश्नोत्तर सत्र में उपस्थित सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी विभिन्न चुनौतियों और उपायों पर चर्चा की, इस कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागियों द्वारा पर्यावरण अनुकूल व्यवहार अपनाने और ओज़ोन परत की सुरक्षा के लिए संकल्प के साथ हुआ। इस अवसर पर होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल धीमान, महासचिव संजीव गांधी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक पठानिया, कोषाध्यक्ष रशपाल पठानिया सहित 30 से अधिक सदस्य मौजूद रहे।