आदर्श हिमाचल सोलन(बद्दी):
पुलिस थाना बद्दी के तहत एलईडी सेल के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में जसमेर सिंह पुत्र केसर सिंह निवासी गांव सूर्यवाल डबरी, डाकघर ढेर, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रोपड़ का निवासी है और बद्दी में रहता है।
इसे बीती 18 अक्तूबर 2021 को डिराईव ट्रेडिंग एंड रिजॉर्टस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी से फोन आया कि यह एलईडी टीवी मैन्यूफैक्चिरंग करते हैं। इसने उनके साथ 11 एलईडी टीवी के आर्डर की डील की और एडवांस पेमेंट 1 लाख 16 हजार 600 रूपये उनके खाते में ट्रांस्फर कर दिए। लेकिन इस कंपनी ने न तो माल भेजा और न ही इसकी पेमेंट वापस की। जिसके बाद उन्होंने फोन उठाया बंद कर दिया और नंबर ब्लॉक कर दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज के जांच शुरू कर दी है।