आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी) :
पुलिस थाना बद्दी के तहत बिलांवाली में होली के दिन सडक़ पर शराब के नशे में नाच रहे लोगों को रोकना दंपत्ति को मंहगा पड़ गया। नशे के धुत्त लोगों ने दंपत्ति के साथ मारपीट की। दंपत्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राजिंद्र कौर पत्नी संजीव कुमार निवासी बिलांवाली लवाणा ने बताया कि होली के दिन करीबन 4 बजे इनकी दुकान के समीप साहिल व अन्य पांच लोग शराब के नशे में धुत्त होकर नाच रहे थे। जिस पर इसके सुसर ने उनसे कहा कि बीच सड़क में क्यों हल्ला कर रहे हो आने जाने वाले लोग परेशान हो रहे हैं। जिस पर साहिल व इसके साथियों ने इसके ससुर व सास पर हमला कर दी और बुरी तरह से मारपीट की।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मारपीट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।