आदर्श हिमाचल ब्यूरों
ऊना। बसाल पुली से मनोहर मार्किट सड़क (0/000 से 3/750 किलोमीटर) तक का हिस्सा 24 अक्तूबर से 7 नवम्बर तक भारी वाहनों की आवाजाही के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इस अवधि के दौरान भारी वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों ऊना-टक्का-धमांदरी (0/000 से 9/225) और कुरयाला-झलेड़ा-डंगेहड़ा सड़क का उपयोग कर सकेंगे।
इस दौरान उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत आदेश जारी करते हुए बताया कि यह निर्णय सड़क के अपग्रेडेशन और अन्य निर्माण कार्यों को त्वरित व सुचारू रूप से पूरा करने के उद्देश्य से लिया गया है। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सड़क बंदी और मार्ग परिवर्तन की जानकारी जनता तक पहले से पहुंचाने के लिए सूचना बोर्ड लगाए जाएं, ताकि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो।











