Anoop Changta के दीवानों के लिए बहुत जल्द होगा धमाकेदार एल्बम रिलीज़ 

उत्तराखंड के मशहूर गायक anoop Changta
उत्तराखंड के मशहूर गायक anoop Changta
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। उत्तराखंड के मशहूर गायक anoop Changta का नया गाना बहुत जल्द लोगो के बीच आने वाला है, जिसका टाइटल तो अभी तक reveal नही हुआ, पर गाने को काफी खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा इस गाने को संगीत दिया यश मस्ताना ने इस गाने का फिल्मांकन sheru bawa films द्वारा किया गया है
वही इस गाने के डायरेक्टर Rahul Mehta होंगे और साथ ही DOP होंगे हर्षित इस गाने में खूबसूरत चेहरे भी आप सभी को देखने को मिलेंगे, जिसमे की पहले गाने में Hunny Rawat और Sonali Potyan दिखाई देंगे । वही दूसरे गाने में Rahul Mehta और Domiksha Kamal दिखाई देंगे तीसरे और अंतिम गाने में Vicky Kashyap और Ritu Rajta दिखाई देंगे इस पूरे एल्बम को 20 फरवरी से पहले रिलीज कर दिया जाएगा आप सभी को ये गाना Musical Vibes पर सुनने व देखने को मिलेगा
Ads