आनी में बारला जाति को अनुसूचित जाति की सूची में किया गया शामिल

0
6

दीवान राजा

आनी/कुल्लू। जिला कुल्लू के आनी खण्ड की ग्राम पंचायत बखनाओ के तहत काथला समेत अन्य बारला परिवारों को अनुसूचित जाति की सूची में  शामिल किया जा चुका है ।  काफ़ी लंबे अरसे से आनी खंड की बारला जाति के लोग संवैधानिक दर्जे को लेकर संघर्ष कर रहे थे ।

हालांकि कुछ माह पूर्व ही बारला जाति के परिवारों को अब अनुसूचित जाति की अनुसूची में शामिल कर लिया गया है । आनी उपमंडल के तहत गांव काथला, लहराली,शगाण,शाहधार, मढ़ेल,शिगाण और ग्वालधार समेत अन्य लोगों को  संविधान में किसी जाति का दर्जा ही नहीं गया था ।
जिसके चलते साल कुछ सालों तक बारला जाति को अनुसूचित जाति के प्रमाणपत्र मिलते रहे लेकिन 50 के दशक में हुए जाति पुस्तिका में संशोधन के दौरान भूलवश बारला जाति का उल्लेख इसमें नहीं किया गया जिस कारण इस वर्ग को परेशानियां झेलनी पड़ी और ये अपने अधिकार के लिए संघर्ष करते रहे ।
काथला के ग्रामीणों ने रविवार को आनी विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर से मिलकर इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और इस संबंध में विधायक किशोरी लाल सागर द्वारा किये गए प्रयासों के लिए आभार जताया ।
क्षेत्र के चेत राम,रमेश,बिट्टू, नील चन्द,श्याम लाल,मोहर सिंह,किडू राम,महिला मंडल काथला तथा अन्य ग्रामीणों ने भी प्रदेश सरकार समेत विधायक केएल सागर का आभार व्यक्त किया और कहा कि अब उन्हें कई सालों बाद राहत मिली है ।
वहीं,ग्रामीणों ने काथला से वाया जलेढ़ सड़क निर्माण कार्य को लेकर भी विधायक से मुलाकात की ।
विधायक केएल सागर ने ग्रामीणों की मांग को पूरा करने का आवश्वासन दिया ।
इस मौके पर ग्रामीणों के साथ भाजपा के मंडलाध्यक्ष महेंद्र ठाकुर,वरिष्ठ नेता बालक राम,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रीतम सागर,मूलक राम,बिशन दास भी मौजूद रहे ।