बीडीओ करेंगे निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की सुनवाई

बीडीओ करेंगे निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की सुनवाई
बीडीओ करेंगे निर्वाचक नामावली संबंधी दावों और आक्षेपों की सुनवाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त डा निपुण जिंदल ने पंचायती राज संस्थाओं में जिला में रिक्त पदों के निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली संबंधी दावों एवं आक्षेपों की सुनवाई तथा निपटारे के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारियों को पुनर्निरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया है।

 

यह भी पढ़े:- विधानसभा के बाहर गरजे जिला परिषद कर्मचारी, सरकार को याद दिलाया वादा, विभाग में मर्ज करने की दोहराई मांग

 

उपायुक्त ने बताया कि जिला में बैजनाथ विकास खंड की लुआई पंचायत, भवारना की नच्छीर-बंदला, लमलेहड़, बडोह की सुन्हीं खर्ट खास, देहरा की झकलेड़, घरना, धर्मशाला की बगली, पंतेहड़ पासू, फतेहपुर की टकोली घिर्था, बगड़ोली, कुडन रैहन खास, लंबागांव की जालग, आलमपुर, नगरोटा बगबां की बराणा, कोठी झिकली, नगरोटा सूरियां की सिहुनी, सकरी, पंचरूखी की चढ़ियार, सुलह की मालनू, खास गग्गल, नुरपूर की कमनाला, भलून में रिक्तियां हुई हैं।