अनियंत्रित हो घर के साथ ऐसे अटकी कार, देख हर कोई रह गया दंग

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी-नादौन मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर एक घर से जा टकराई। कार जिस तरह फंसी उसे देख हर कोई हैरान रह गया। जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी-नादौन राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत कमलोटा शिव मंदिर के पास एक कार (आई टैन) तेज गति से नादौन की ओर जा रही थी. इस दौरान अचानक सामने से बेसहारा जानवरों का झुंड आगे आ गया, जिस पर कार चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार सड़क से नीचे गिरकर एक कटे हुए घर में फंस गई.

Ads

इस घटना में मकान मालिक को नुकसान हुआ है, वहीं कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग व मुखिया तुरंत मौके पर पहुंचे और युवकों को कार से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि उक्त कार में सवार 2 युवकों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में भर्ती कराया गया है. कार में सवार दोनों युवक ज्वालामुखी के आसपास के रहने वाले हैं। वहीं दोनों पक्षों में आपसी सहमति के चलते उक्त मामला थाने में दर्ज नहीं हो सका.