डाॅ.एम डी सिंह की ओर से लिखी गई  यह सुंदर कविता “युद्ध खत्म होते हैं ” आप भी पढ़िए …….

डाॅ.एम डी सिंह की ओर से लिखी गई  यह सुंदर कविता
डाॅ.एम डी सिंह की ओर से लिखी गई  यह सुंदर कविता
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला l  डाॅ.एम डी सिंह की ओर से लिखी गई  यह सुंदर कविता “युद्ध खत्म होते हैं ” खासकर कारगिल दिवस पर लिखी गई है, जिसमे एक योद्धा के साहस को बखूबी दर्शाया गया है कि कैसे एक योद्धा दुश्मनों का डटकर सामना कृत है और अपने देश के लिए खुशी खुशी अपने प्राणों की आहुति देता है l  आप  भी पढ़िए डाॅ.एम डी सिंह की ओर से लिखी गई  यह सुंदर कविता ……
युद्ध किसी की जीत
किसी की हार से
खत्म नहीं होते
चलते रहते हैं निरंतर
युद्ध खत्म होते हैं
जीत की खुशी
हार के दुख से
उबर कर
कोई भी योद्धा
युद्ध में मरने नहीं जाता
युद्ध रोके नहीं जा सकते
मृृत्युभय दिखाकर
युद्ध खत्म होते हैं
प्रेम की पाठशाला में पढ़कर।
Ads