बेटियां फाउंडेशन ने निपटाए घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामले फाउंडेशन

Betiyaan Foundation solved more than five thousand cases of domestic violence

0
6

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

मंडी।  फाउंडेशन हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2015 से लेकर अब तक घरेलू हिंसा के पांच हजार से अधिक मामलों को निपटाने में कामयाब रही है। इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। यह बात बेटियां फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्षा सीमा सांख्यान ने मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता कही। उन्होंने बताया कि घरेलू हिंसा के मामलों को घर पर ही निपटाया जा रहा है और एक या दो बार काउंसलिंग करने पर ही यह मामले निपटा दिए जाते हैं। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है, जिससे महिलाएं उनके साथ हो रहे अत्याचारों के बारे में फाउंडेशन को जानकारी दे रही हैं और घरेलू हिंसा से प्रताडित होने के बाद कोई भी गलत कदम उठाने से बच रही हैं।

 

उन्होंने बताया कि आजकल युवतियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया जा रहा है। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी युवती के खिलाफ कोई आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उस पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बेटियों की शादियां करवाने में भी फाउंडेशन की तरफ से पूरा सहयोग दिया जा रहा है। गत वर्ष 22 बच्चियों को शिक्षा प्रदान करने में फाउंडेशन की तरफ से अहम भूमिका निभाई गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में छोटी बच्चियों के साथ यौन शोषण की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं बच्चियों को पता नहीं होता है कि उनके साथ यौन शोषण किया जा रहा है। इसके चलते फाउंडेशन द्वारा प्रदेश में छोटी बच्चियों को गुड टच और बैड टच की जानकारी दी जा रही है। ताकि मासूम बच्चियों को सही ज्ञान हो सके कि कौन व्यक्ति उन्हें किसा तरीके से टच कर रहा है।

 

उन्होंने कहा कि हिमाचल में घरेलू हिंसा के मामलों को काउंसलिंग करके निपटाया जात है। इसके साथ पीडि़त महिलाओं को फाउंडेशन द्वारा आत्म सम्मान से जीना भी सिखाया जाता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 बेटियों की स्कूल फीस भी भरी गई है, वहीं पढ़ाई के लिए भी फाउंडेशन द्वारा मदद की जाती है। इस अवसर पर बेटी फाउंडेशन मंडी जिला की अध्यक्ष व सचिव उपस्थित रहे।