आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित सप्ताह के तहत आज जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। फेसबुक लाईव के माध्यम से इस कार्यक्रम को लगभग 400 लोगों द्वारा देखा गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम, वैश्णव जन तो तेने कहिए, पीर पराई जाने रे के अतिरिक्त मीरा, सूरदास एवं कबीर दास जी के भजन भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें उधो कर्मन की गत न्यारी, चादर हो गई पुरानी, मैंने लीनोरे गोविंद मोल भजनों का गायन किया गया।
उन्होंने बताया कि चन्ना म्यूजिकल एकेडेमी के द्वारा इस संगीत संध्या को लोगों तक पहुंचाया गया, जिसमें विनोद चन्ना, कौशलया चन्ना, गुंजन चन्ना, अनुराग, आनंद अनु, गुंजन ठाकुर, अभिषेक, संदीप सैंडी तथा मनु ने भाग लिया।
कार्यक्रम का संचालन संदीप ने किया।