भाषा विभाग द्वारा शिव मंदिर बैजनाथ में भजन संध्या का आयोजन

0
4

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

धर्मशाला: भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा गत सायं प्राचीन शिव मंदिर बैजनाथ में भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार बैजनाथ भावना शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस भजन संध्या में चंगर संस्कृति मंच तलवाड़ (लम्बागांव) के कलाकारों एवं भजन गायकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में मंदिर में आ रहे पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं ने भी भजन संध्या का आनन्द लिया।

 

जिला भाषा अधिकारी अमित गुलेरी ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

 

स्थानीय वरिष्ठ साहित्यकार एवं गीतकार शक्ति चंद राणा ने अपनी दो पुस्तकें पहाड़ी हिमाचली लोकगीत तथा कविता संग्रह मुख्यातिथि को भेंट की तथा एक कहानी संग्रह जिला भाषा अधिकारी को भेंट किया।

 

इस कार्यक्रम में मंच कलाकार एवं गीतकार जोगिन्द्र राणा, ओम प्रकाश प्रभाकर और चंगर संस्मरण के कलाकारों ने अपनी सुन्दर प्रस्तुतियां दीं।