भारतीय नमो संघ ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एसडीएम सहित विभागाध्यक्षों से की मुलाकात

0
3

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

आनी। भारतीय नमो संघ मण्डल आनी का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाध्यक्ष संजीव आर्यन की अध्यक्षता में उपमंडल अधिकारी (नागरिक) आनी से मिला। उन्होंने एसडीएम आनी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्हीनें आनी कस्बे की सभी कालोनियों में कूड़े के लिए डम्पर की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया ।

संजीव आर्यन ने बताया कि इन सभी स्थानों पर कूड़े को फेंकने के लिए किसी भी तरह का कोई प्रावधान नहीं है जिसकी बजह से लोग हर कहीं कूड़ा फेंक रहे हैं।  इसके अलावा आनी के सार्वजनिक शौचालय में ताला लगाने पर भी उपमंडल अधिकारी को ज्ञापन दिया।  उन्होंने बताया कि उपमंडल अधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द इन मांगों पर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

संजीव आर्यन ने बताया कि इसके साथ ये प्रतिनिधि मंडल नायब तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, सिंचाइ एवं जन स्वास्थ्य विभाग, और उद्यान विभाग के अधिकारियों से भी मिले। सब विभागों के अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि सभी सरकारी योजनाओं को आम जनमानस तक सही तरीके से पहुंचने के लिए सभी भारतीय नमो संघ को अपना पूरा सहयोग देंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में मंडलाध्यक्ष आनी देवेंद्र शर्मा, रुपिंदर कुमार, किसान मोर्चा अध्यक्ष विनोद ठाकुर, प्रवीण कायथ, महेश्वर, संतोष कुमार, ज्योति लाल, महिला मोर्चा अध्यक्ष आनी  श्रीमती परवीन लाता, अंजली, युवा मोर्चा अध्यक्ष रूपेंद्र कुमार और प्रेम कुमार विशेष तौर पर उपस्थित रहे।