आदर्श हिमाचल ब्यूरो
भोरंज। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की मतदाता सूचियां विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद अंतिम रूप से प्रकाशित कर दी गई हैं। एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि एक जनवरी 2024 की अहर्ता तिथि के आधार पर तैयार की गई मतदाता सूचियां संशोधनों की सूची सहित प्रकाशित कर दी गई हैं।
यह भी पढ़े:-शूलिनी विश्वविद्यालय ने अनुसंधान के लिए न्यूकैसल विश्वविद्यालय के साथ किया सहयोग
उन्होंने बताया कि इन सूचियों की एक-एक प्रति एसडीएम कार्यालय भोरंज, तहसीलदार कार्यालय भोरंज और प्रत्येक बूथ लेवल अधिकारी के पास 12 जनवरी तक आम लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगी।











